Eksandeshlive Desk
जमुआ : जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय क्षेत्र में होने वाले रामनवमी त्वैहार को लेकर शुक्रवार को जमुआ थाना परिषर मे अंचलाअधिकारी संजय पांडे के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जमुआ थाना प्रभारी मंनीकात कुमार ने शांति समिति के सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद प्रतिनिधि को सम्बोधित करते हुवे कहा कि सदियों से चले आ रहे भाई चारे को बरकरार रखना सामाजिक दायित्व है।और इसे दोनो समुदायों के लोगों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बिगड़ने का प्रयाश किया जाता है। यैसे व्यक्तियो को चिन्हित करने की आवश्कता है। साथ ही कहा कि रामनवमी झाँकी का पूर्व रूट चार्ट में कोई भी समिति बदलाव ना करें। अगर किसी के द्वारा किया जाता है तो इसका जिमेवार उस समिति पर जायेगा। किसी भी प्रकार का रूट चार्ट में छेड़-छाड़ ना करें। साथ ही जमुआ पुलिस अंचलनिरिक्षक प्रमोद कुमार सिह ने बैठक में उपस्थित सभी से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार से सामाजिक उपद्रव फैलाने वाले कि सूचना मिलती है तो तुरंत हमे जानकारी दें। प्रशासन किसी भी किमत पर उपद्रवियों को बक्सने नही जाएगी । शांति सौहार्द पूर्ण तरीके से रामनवमी तवैहार को सम्पन करने के लिए कटिबद्ध है।
बैठक के दौरान जमुआ उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी ,बिसस़ुत्री अध्यक्ष मो० जुनैद आलम , पुर्व उपप्रमुख चन्द्रशेखर राय ,जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा , मनउर हंसन वंटी ,महशर ईमाम ,दिंगबर दिवाकर ,त्रिभुवन यादव,सचिदानंद राय , अजित कुमार ,,वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी सुधीर सिन्हा , सुखदेव प्रसाद यादव ,उमेश यादव, मनोज हाजरा , मो० सरताज प्रवेज , मोहम्मद असगर अली, पंसस अब्दुल गफुर अंसारी , टुपलाल बर्मा , रोहित दास ,मो० जलाल अंसारी ,चिना खान , केदार यादव ,नरेश यादव , मो० आलम, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे