रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन से 18 पीस विदेशी शराब बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

EKsandeshlive Desk

बरहड़वा/साहेबगंज: मालदा रेल खण्ड के बरहरवा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों ने छापेमारी कर रामपुरहाट गया पैसेंजर (05407) ट्रेन से 18 पीस विदेशी शराब बरामद किया है।मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवार को कुछ तस्करों के द्वारा रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन से अवैध तरीके से शराब तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे।जिसके बाद टीम गठित कर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने उक्त ट्रेन में छापेमारी अभियान चलाया।रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन बरहरवा स्टेशन पहुंचने पर कोच इआर 104763 के शौचालय के पास छापेमारी के दौरान पान मसाला का एक संदिग्ध बैग पुलिस ने बरामद किया। उसी बैग से 18 पीस अफ़सर चॉइस ग्रैंड व्हिस्की (750 मिली) का बरामद किया गया।जिसकी अनुमानित कीमत 10260 रुपये बताया जा रहा है।छापेमारी दल में एएसआई जलेश्वर कुमार दुबे,सहित अन्य शामिल थे।

Spread the love