रांची डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियां रवाना, डीसी ने कहा- अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण

Election

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में रांची जिला अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। द्वितीय चरण के मतदान के लिए मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम अवस्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। द्वितीय चरण चरण में सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान में रांची जिला अंतर्गत 61-सिल्ली एवं 62-खिजरी विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है।

इससे पहले रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने बीती रात फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर और विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त रांची वरुण रंजन ने डिस्पैच सेंटर में की गई तैयारी के निरीक्षण के बाद विभिन्न चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट का प्रतिनियुक्त एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरुण रंजन ने कहा कि अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं, पूरी सतर्कता से वाहनों की जांच करें। एसएसटी को चेक पोस्ट पर बैरियर गिरा कर रखने और प्रत्येक वाहन के जांच के निर्देश उपायुक्त ने दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्टर में वाहनों एवं चालकों की समुचित एंट्री करें। सभी चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की भी जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई। प्रत्येक चेक पोस्ट पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी से भी बात करते हुए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये।