by sunil
रांची : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) रांची के प्रदेशसचिव अंकिता शिखर के नेतृत्व में रांची रिम्स में धनबाद की एक महिला अंजना प्रमाणिक जो कैंसर बीमारी से जूझ रही है जिनका आॅपरेशन होना है। उनकी इलाज हेतु ड+ रक्त के लिए धनबाद के रहने वाले एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक ने प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव जी जानकारी दिए इस पर प्रदेश अध्यक्ष त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रदेश सचिव अंकिता शिखर को जिम्मेवारी सौंपी इस पर अंकिता शिखर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी रांची एनएसयूआई टीम के कार्यकर्ता पल्लवी प्रिया एवं पोषण चटर्जी जी लेकर दो यूनिट रक्तदान किया। साथ ही छात्र संगठन के माध्यम से यह संदेश दिया कि रक्तदान करना किसी को जीवन दान देने के समान है। रक्तदान करने से शरीर के कई बीमारियों से दूर और तंदुरुस्त रहता है। ब्लड प्रेशर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन जैसे कई समस्या का समाधान स्वत: हो जाता है इसलिए जब भी मौका मिले तो सभी को आगे आकर रक्तदान जरूर करना चाहिए। तत्पश्चात पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने महिला की जल्द स्वास्थ्य होने की कामना किया।