Eksandeshlive Desk
कोलकाता : रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल अंतर्गत रांची–हटिया–बालसिरिंग खंड में प्रस्तावित तृतीय एवं चतुर्थ रेल लाइन के लिए अंतिम लोकेशन सर्वेक्षण (Final Location Survey – FLS) को स्वीकृति प्रदान की है। यह सर्वेक्षण कुल 14 किलोमीटर लम्बाई में किया जाएगा। स्वीकृत लागत 33.60 रुपये लाख है। रांची–हटिया–बालसिरिंग खंड झारखंड का एक महत्वपूर्ण रेल कॉरिडोर है, जहां यात्री तथा मालगाड़ियों का संचलन लगातार बढ़ रहा है।
तृतीय एवं चतुर्थ लाइन निर्माण से लाइन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी, परिचालन क्षमता में सुधार होगा तथा रेलगाड़ियों की समयबद्ध आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी। यह सर्वेक्षण विस्तृत परियोजना योजना एवं निष्पादन कार्य प्रारंभ होने से पूर्व एक महत्वपूर्ण तैयारी चरण है। परियोजना पूर्ण होने पर रांची–हटिया–बालसिरिंग के बीच तृतीय एवं चतुर्थ लाइन राजधानी रांची के आसपास रेल संपर्क को और मजबूत करेगी, जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही, नई लाइनें माल परिवहन को सुदृढ़ बनाएंगी और क्षेत्रीय उद्योगों को भी लाभ पहुंचाएंगी। इस सर्वेक्षण की स्वीकृति भारतीय रेल की उच्च क्षमता वाले मार्गों के विस्तार और भावी आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक रेल अवसंरचना के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती है।
