रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद एक मात्र उम्मीदवार सज्जन कुमार पाड़िया

360° Ek Sandesh Live

sunil

रांची : जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र- 2025 -27 के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु एक उम्मीदवार सज्जन कुमार पाड़िया का नामांकन पत्र दाखिल हुआ। मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम तिथि आज 18 जुलाई अपराह्न 4 बजे तक था। शाम 5 बजे नामांकन पत्र जांच करने के बाद सज्जन कुमार पाड़िया की उम्मीदवारी वैध पाया गया। उम्मीदवारी की अंतिम सूची 20 जुलाई को जारी की जाएगी अशोक नारसरिया ने बताया कि आज सज्जन कुमार पाड़िया मारवाड़ी भवन कार्यालय मे रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया था।मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी प्रमोद सारस्वत तथा नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज चौधरी, अमित जालान आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

Spread the love