sunil
रांची : स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज सीएमपीडीआई के निदेशक तकनीकी/सीआरडी शंकर नागचारी एवं निदेशक अजय कुमार के नेतृत्व में कांके डैम स्थित छठ घाट में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में संस्थान के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण एवं कर्मियों ने घाट की सफाई कर स्वच्छ किया और एकत्र कचरे का निपटाने में सहयोग किया। कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई, स्वच्छता हर किसी का दायित्व है। थीम के तहत 16 से 30 जून तक सक्रिय रूप से स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करती है। सीएमपीडीआई अपने सभी कर्मियों और स्थानीय समुदायों से स्वच्छता को एक साझा जिम्मेदारी बनाने में हाथ मिलाने का अपील करता है।
