Kamesh Thakur
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी- हिजरी रोड़ स्थित मद्रास कैफे के सामने इर्न्वटर- बैटरी दुकान में बुधवार को आग लग गयी। अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। आग की लपटे देखते ही देखते तेज हो गयी।
अगलगी की घटना की सूचना मिलते ीि पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। घटना स्थल पर अग्निशमन के दो वाहन मौके पर पहुंचकर काफी मशक्त के बाद आग को बुझाने में सफलता पाई। आग लगने से दुकान में रखे इर्न्वटर- बैटरी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से दुकान में आग लगी है। आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका पता आकलन के बाद ही चल पायेगा। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मद्रास कैफे के समीप स्थित इर्न्वटर- बैटरी दुकान में आग लगी है। फायर ब्रिगेड के वाहन के द्वारा आग को बुझा लिया गया है।