Eksandeshlive Desk
रांची : मांडर थाना क्षेत्र के हातमा जंगल में शनिवार को एक युवती का अधजला शव मिला। उसकी उम्र करीब 24 साल होगी। उसके कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों ने शनिवार को हातमा जंगल में युवती का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को जलाकर यहां फेंक दिया गया होगा। स्थानीय लोग दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मांडर थाना प्रभारी विनय यादव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।