रांची के नेवरी चौक में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, मंत्री संजय सेठ ने की घोषणा

360° Ek Sandesh Live



Ranchi : राजधानी रांची वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है रांची के नेवरी चौक में जल्द ही 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा. मंत्री संजय सेठ ने इसकी घोषणा की है. देशभर में केवल दो जगह पहला जम्मू-कश्मीर के सियाचिन चोटी पर और दूसरा रांची के नेवरी चौक में इस भव्य तिरंगे को फहराने की घोषणा हुई है. कांके प्रखंड अंतर्गत नेवरी चौक गोलंबर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा शान से लहराएगा. आगामी एक माह के भीतर नेवरी चौक गोलंबर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जायेगा. साथ ही चौक के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग भी की जायेगी, जिससे रिंग रोड स्थित इस नेवरी चौक गोलंबर की खूबसूरती और भी अधिक निखर जायेगी. 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने के इस ऐतिहासिक फैसले पर नेवरी पंचायत के मुखिया साधो उरांव ने कहा ह्लयह तिरंगा ध्वज हमारी राष्ट्रीय एकता, अखंडता और बलिदान की जीवंत प्रतीक की छवि है. यह हमें सदैव याद दिलाता है कि विविधताओं से भरे इस राष्ट्र की आत्मा एक ही है ह्लवसुधैव कुटुम्बकम्ह्व. उन्होंने इस कार्य के लिए पूरे पंचायत की ओर से मंत्री संजय सेठ का आभार व्यक्त किया.

Spread the love