Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के पंडरा थाना में तोड़फोड़ एवं सरकारी सम्पति का नुकसान करने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में चन्दन कुमार,महेश साब,कुणाल यादव,अनमोल जायसवाल,रामजी राय,मीना देवी और प्रिया कुमारी शामिल है। रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की टीम ने सभी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि पंडरा में संडक दुर्घटना में गुमला जिले के रहने वाले एक व्यक्ति घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई।घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग संडक पर उतर गये। और संडक को जाम कर दिया।
सड़क जाम के दौरान लोगों ने टायर जलाकर आवागमन बाधित करने का प्रयास किया गया। आक्रोशित लोग ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे, इसी दौरान कुछ लोग पंडरा ओपी में घुस गये और वहां रखे फर्नीचर, गमला सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। फाइलें और केस रिकॉर्ड उठाकर फेंक दिये गये। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा था। जिसके बाद लोगों पर काबू पाया जा सका।
