रांची में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल झारखंड ओपन कराटे खिलाड़ियों की तैयारी हुई पूरी

Sports

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) की ओर से आयोजित सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, जिसमें खिलाड़ियों को एडवांस कुमिते (फाइटिंग) और काता (फॉर्म) का प्रशिक्षण दिया गया। यह शिविर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की तैयारी का हिस्सा था। रांची के बिशप स्कूल में आगामी 15 नवंबर से आयोजित होने वाली दूसरी सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर मेजबान टीम रांची के खिलाड़ियों के लिए आयोजित पहले चरण का सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब, रांची में आयोजित इस शिविर का आयोजन सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

विभिन्न तकनीकों के माध्यम से स्कोर करने के आधुनिक तरीके सिखाए गए : शिविर का उद्देश्य आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की तकनीकी तैयारी को मजबूत करना था। शिविर के दौरान खिलाड़ियों को कुमिते और काता की उन्नत तकनीकों के साथ-साथ विश्व कराटे महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) के नए नियमों की जानकारी दी गई। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को विभिन्न तकनीकों के माध्यम से स्कोर करने के आधुनिक तरीके सिखाए।सुनील किस्पोट्टा ने इस मौके पर बताया कि रांची के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। सात दिनों के इस अभ्यास से खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आने वाली चैंपियनशिप में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शिविर के दूसरे चरण का आयोजन जल्द ही किया जाएगा, जिसमें अन्य स्कूलों और क्लबों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा सहित कई प्रशिक्षकों और सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Spread the love