रांची में छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी को भेजा जेल

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में छात्राओं से छेड़खानी करने के गिरफ्तार आरोपी फिरोज अली उर्फ सुग्गा को सोमवार को जेल भेज दिया गया। वह हिंदपीढ़ी के नाला रोड का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की थी। इस छेड़खानी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था। मुख्यमंत्री ने रांची पुलिस को आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया था। मामले में आईजी, डीआईजी और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपित को पकड़ने का निर्देश दिया था।

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अपर बाजार स्थित राजकीयकृत श्री शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने स्कूटी सवार अधेड़ व्यक्ति के सोनार गली के आसपास स्कूल जाने वाली लड़‌कियों के साथ छेड़‌छाड़, गंदी बात तथा गलत तरीके से छूने के संबंध में आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित फिरोज अली को लोअर बाजार इलाके के चर्च रोड से रविवार रात गिरफ्तार किया था।

Spread the love