रांची में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने खुजली वाला पाउडर डालकर तीन लाख की छिनतई की

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानन्द चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मनोरंजन मिश्रा नाम के व्यक्ति से खुजली वाला पाउडर डालकर तीन लाख रूपये की छिनतई कर फरार हो गये। अपराधियों ने खुजली वाला पाउडर डालकर इस घटना को अंंजाम दिया।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी।
पुलिस के अनुसार मनोरंजन मिश्रा शनिवार कचहरी स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से तीन लाख रूपये निकाल कर अरगोडा की ओर जा रहे थे। मनोरंजन जैसे ही सहजानंद चौक के पास पहुंचे, तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने खुजली वाला पाउडर डालकर मनोरंजन से झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाने की पुलिस जांच में जुटी कर रही है। वही अपराधियों की धड़पकड के लिए छापामारी कर रही है।