रांची में इडी की छापेमारी समाप्त, 60 लाख नकद और दस्तावेज जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: जमीन हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी समाप्त हो गई। छापेमारी के दौरान कुल 60 लाख रुपये नकद, जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल उपकरण तथा वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 23 सितंबर को दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कांके रिसोर्ट के बीके सिंह, दुर्गा डेवलपर और बीके सिंह से जुड़े लोगों के नौ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात समाप्त हुई। छापेमारी के दौरान बीके सिंह व उससे संबंधित लोगों के ठिकानों के कुल 60 लाख रुपये नकद जब्त किये गये। इसके अलावा जमीन के कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।

Spread the love