Eksandeshlive Desk
रांची : जेएससीए स्टेडियम में आगामी 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों का गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। जेएससीए स्टेडियम में मंगलवार सुबह 9 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हुई, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का मैच के प्रति इतना जुनून है कि ठंड में लोग देर रात से ही टिकट काउंटर के बाहर कतार में लग गए। कई युवा और क्रिकेट प्रेमी सुबह की भीड़ से बचने के लिए रात में ही स्टेडियम परिसर पहुंच गए।
कई फैंस ने तो रातभर वहीं इंतजार किया, ताकि सुबह सबसे पहले टिकट खरीदने वालों में उनका नाम शामिल हो। सुबह होने से पहले ही जेएससीए स्टेडियम के बाहर लंबी लाइनें नजर आने लगीं। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं स्टेडियम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है। पार्किंग और प्रवेश मार्गों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जेएससीए स्टेडियम में टिकट की बिक्री के लिए कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें से एक काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए है, ताकि वो बिना किसी परेशानी के आसानी से टिकट ले सकें। टिकट काउंटर सुबह नौ बजे से तीन बजे तक खुले रहेंगे। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। साथ ही एक व्यक्ति को दो टिकट ही मिलेगा।
