रांची में मॉक ड्रिल: एटीएस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकियों को किया ढेर, वीवीआईपी मुक्त

360° Crime Ek Sandesh Live States

KAMESH THAKUR

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 ग्राउंड में बुधवार को बम के धमाके होने लगे। यह धमाका आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और लश्कर-ए-तैयबा के बीच हुआ। एटीएस की टीम वीवीआईपी को छुड़ाने को लेकर हमला कर रही थी। यह लाइव मॉक ड्रिल 18वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में हो रहा था।
झारखंड पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली कि गढ़वा से रांची जा रहे एक वीवीआईपी को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अगवा कर लिया है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों से निपटने के लिए तुरंत एटीएस को भेजा। एटीएस की टीम वारदात की जगह पहुंची और बहादुरी दिखाते हुए बंधक बनाए गए वीवीआईपी को छुड़ा लिया। साथ ही एटीएस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को भी मार गिराया।
दूसरी ओर मॉक ड्रिल के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम ने लूट की घटना का खुलासा किया। एक व्यक्ति को दो लोग लूटकर भाग गये। पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची। डॉग स्क्वायड टीम ने छिपे हुए अपराधियों को पकड़ लिया। एटीएस और डॉग स्क्वायड की टीम के मॉक ड्रिल ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।