रांची में मतगणना को लेकर यातायात में किया गया बदलाव, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

360° Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: विधानसभा चुनाव शांतिपूवर्क सम्पन्न हो गया है। अब 23 नवंबर को रांची के कृषि उत्पादन बाजार समिति पण्डरा स्थित ब्रज गृह में मतगणना होगा। मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्यासियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होगें। चुनाव में विजय हुए प्रत्यासी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड एवं वाहनों का आना- जाना होगा। भीड़-भाड़ को देखते हुये यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
23 नवबंर को सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड़ तक छोटे मालवाहक आॅटो ई-रिक्शा,बस का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। वही 23 नवबंर को अपराह्न 02बजे से रात्रि 09 बजे तक रॉची शहर में छोटे,बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। 23 नवबंर को सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक पिस्का मोड से पंडरा एवं काठीटॉड़ की ओर जाने वाले सभी आॅटो ई-रिक्शा,बस पिस्का मोड से बाये मुड़कर कटहलमोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते है।
23 नवबंर को तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड की ओर आने वाले आटो, ई-रिक्शा, बस तिलता चौक से बाये या दाये मुड़कर रिंग रोड़ से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते है।
न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ चौक से तिलता चौक रिंग रोड बीच के मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश एवं बाहर जाने के लिए कम से कम करें।
23 नवबंर को आवश्यकतानुसार विजय जुलूस के दौरान अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट किया जा सकता है।