Kamesh Thakur
रांची: चुटिया थाना की पुलिस ने चैन छिनतई मामले का खुलासा करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में असरुद्दीन अंसारी और पप्पु कुमार शामिल है। इनके पास से छिनतई के सोने के चैन सहित घटना प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारो को जानकारी देते हुये बताया कि शहर में हो रहे चैन छिनतई मामले की गंभीरता को देखते हुये सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दो अभियुुक्तों लोहरदगा निवासी असरुद्दीन अंसारी और सुखदेवनगर निवासी पप्पु कुमार गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर छिना हुआ सोने की चैन का खरीददार पप्पु सोनार को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर के पास बीते 11 सितम्बर को बाइक सवार अपराधियोंं ने एक महिला के गले से सोने का चैन छिनतई कर फरार हो गये थे।
इसके बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता, सीसीटीवी कैमरा के गहन छानबीन के आधार पर घटना में शामिल बाइक सवार अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त असरुद्दीन ने बताया कि वह रांची के विभिन्न इलाको में करीब 12-14 स्थानो पर चेन छिनतई किया है उसके बाद छिनतई में शामिल अभियुक्त के निशानदेही पर छिनतई किया हुआ सोना खरीदने वाले महामाया ज्वेलर्स, कडरु फुल टोली स्थित दुकान के मालिक पप्पु सोनार को भी गिरफ्तार किया गया ।