रांची में यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूटने वाला गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: चुटिया थाना की पुलिस ने यात्रियों से मोबाइल एवं पैसे लूटने वाला गिरोह के दो अपराधियों को किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में रोशन महतो गोसाई टोली और प्रीतम ठाकुर पंचवटी चौक चुटिया का रहने वाला शामिल है। इनके पास से चार मोबाइल ,एक स्कूटी और नगद 510 रूपये बरामद किया गया है।
चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने शुक्रवार को बताया कि 02 जनवरी को आरपीएफ ने थाने को सूचना दी। कि साउथ रेलवे गेट के बाहर प्लेटफार्म नं०-05 से रेलवे यात्रियों से मोबाईल एवं पैसे की लूट की घटना का अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना तुरंत वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को दिया गया तत्पचात पुलिस अधीक्षक नगर, रांची एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर, रांधी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आरपीएफ थाना रांची के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना में शामिल रोशन महतो और प्रीतम ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूटा गया सामान मोबाईल एवं घटना ने प्रयुक्त स्कूटी न० जेएच01 ईडब्लू -7427 को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त तीसरे अपराधकर्मी की भी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।