रांची पहाड़ी से कल निकलेगी भव्य शिव बारात, तैयारी पूरी

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर द्वारा कल महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।
महासमिति के अध्यक्ष गुलशन मिढ़ा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन कल 8 मार्च, शुक्रवार को श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से दोपहर एक बजे भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। झामुमो नेत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी विशिष्ठ अतिथि होंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर दोपहर एक बजे महाआरती के साथ भव्य शिव बारात की शुरूआत होगी।
उन्होंने बताया कि शिव बारात अद्भुत होगी। यह पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से आरंभ होकर बानो मंजिल रोड, शनि मंदिर हरमू, गाड़ीखाना रोड, बकरी बाजार, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी और वहां से मुड़कर शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, स्व किशोरी यादव चौक, रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी और वहां के पुजारी द्वारा शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराए जाने के साथ कार्यक्रम की समाप्ति शाम 6 बजे होगी। विश्वनाथ मंदिर में बारात के पहुंचने पर शैलेश्वर दयाल सिंह द्वारा स्वागत किया जाएगा।
महासचिव जीतू अरोड़ा ने जानकारी दी कि शिव बारात में बाबा भोलेनाथ एवं मैया पार्वती, श्री कृष्ण एवं राधा, श्री राम एवं हनुमान तथा मां काली की मनोरम जीवंत झांकियां नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। धनबाद से विशेष रूप से बुलाए गए भजन कलाकार पिंटू शर्मा रास्ते भर भजन कर श्रद्धालुओं को झुमाएंगे तथा रामगढ़ की प्रसिद्ध ताशा पार्टी, बैंड बाजे भी बारात के साथ साथ चलेंगे। बारात में छऊ नृत्य का भी इंतजाम संस्था द्वारा किया गया है। बारात में शामिल होने वाली सभी झांकियों की तैयारी में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए कारीगर हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में कल से ही लगे हुए हैं।