Ranchi : रांची प्रमंडल के सभी डाकघरो में इन दिनों नये एडवांंस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर को लागू किया जाएगा । इसको लेकर 21 जुलाई को रांची मंडल के सभी डाकघर बाधित रहेगी। इस सॉफ्टवेयर से डाक सेवााओं को तेज,सरल और आधुनिकी करण किया जा रहा है। यह सिस्टम 22 जुलाई से कायान्वित होगा। इस सिस्टम चालू होने से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। डाक विभाग के अनुसार इस नई प्रणाली के तहत एटीमए से जुड़ी समस्याएं समेत कई अन्य परेशानियां दूर होगी । फिलहाल पुराने सॉफ्टवेयर के कारण एटीएम सेवाएं बधित थी । लेकिन आईटी 2.0 के आने के बाद बंद पडे एटीम भी दुबारा चालू हो जाएगा। इस सॉफ्टवेयर के चालुू हो जाने से पूरे राज्य के सभी पोस्ट औफिसों में काम की स्पीड बढ़ जाएगी । वही दूसरी ओर लोगों को शिकायत का मौका नही मिलेगा और लोगों को पोस्ट औफिस में कार्य करने मे सुविधा होगी ।
