रांची पुलिस और केएसएस गिरोह के बीच मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: रांची पुलिस और कोयलांचल शांति समिति (केएसएस) गिरोह के नाम पर गोलीबारी करने वाले अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आफताब नामक एक अपराधी घायल हो गया है। मुठभेड़ में शामिल अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े बताये जाते हैं। पुलिस की गोली आफताब के पैर में लगी है। आफताब का इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रांची एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कोयलांचल शांति समिति यानि कि केएसएस के नाम पर बीते दिनों डोरंडा में गोली करने वाला अपराधी तुपुदाना के बालसिरिंग इलाके में जुटे हुए हैं। अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर एसएसपी ने पुलिस की एक टीम का गठन कर बालसिरिंग भेजा।
पुलिस की टीम जैसे ही बालसिरिंग के पास पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें आफताब नाम के अपराधी को गोली लगी है। इसके अलावा पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और गोली बरामद किया गया है।

Spread the love