Kamesh Thakur
रांची: रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाडेरा गांव के एक मकान से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बनाने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार साहू,सुरज कुमार ठाकुर, शिवम कुमार,पवन कुमार महतो और लखन साहू शामिल है।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को प्रेसवार्ता मे बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अनगडा के राजाडेरा गांव में एक घर में अवैध रूप से नकली शराब बनाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजाडेरा स्थित पवन कुमार महतो बंद पड़े स्कुल भवन से तीन लोगों संतोष कुमार साहू,सुरज कुमार ठाकुर,शिवम कुमार को नकली विदेशी शराब बनाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया।
मौके पर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, विभिन्न ब्रान्ड के लेबल (रैपर), जार में भरा हुआ स्प्रीट, आर्मी कैन्टीन का मोहर तथा अन्य प्रकार का मोहर, फ्लेवर कैमिकल तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में संतोष कुमार साहू ने बताया कि नकली शराब बनाने का कारोबार वर्ष 2018 से करते आ रहे है इस दौरान वे उत्पाद विभाग द्वारा ठाकुरगाँव से दो बार जेल जा चुके है तथा उत्पाद विभाग द्वारा कई केश इनके उपर पूर्व में की गयी है। इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पिठोरिया थाना अंतर्गत डाहेटोली गाँव में लखन साहू के मकान से भी भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
छापामारी दल में शामिल पुलिस बल:
पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, हीरालाल साह थाना प्रभारी अनगड़ा,
पुअनि उत्तम कुमार पासवान, सअनि सचिन लकड़ा,अनगड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।