रांची पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार,4.99 लाख के नकली नोट बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

संगाठित आपराधिक गिरोह बनाकर एक वर्ष से जाली नोटों के माध्यम से कर रहे थे धोखाधाड़ी

Kamesh Thakur

रांची: रांची पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिल कुमार उर्फ करण,मो० साबिर उर्फ राजा और अब्बू हुजैफा शामिल है। ये सभी आरोपियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नकली नोटोें को खपाने के फिराक में थे। इनके पास से 4.99 लाख रूपये नकली नोट एक स्कूटी और छह मोबाईल फोन बरामद किया।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को प्रेसवार्र्ता में बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली में कुछ अपराधकर्मी नकली नोटों का कारोबार कर रहे है और किसी ग्राहक को नकली नोट सप्लाई करने वाले है। सूचना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अरगोड़ा थाना के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । और उनके पास से नकली नोट बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के जरिये एक संगाठित आपराधिक गिरोह बनाकर विगत करीब एक वर्ष से जाली नोटों के माध्यम से धोखाधाड़ी का कार्य किया जा रहा था। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।