रांची पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, टैÑक्टर बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: अनगडा थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुये पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य करमाली उर्फ बिलाई(25) वर्ष, होनी कुमार मुण्डा (32) ,हरेन्द्र साव(35) वर्ष, बिनोद मुंडा उर्फ करीया (35),बिजय सिंह खेरवार शामिल है। इन अपराधियों के पास से चोरी के जॉन डियर ट्रैक्टर और मोबाईल फोेन बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को पत्रकारो को बताया कि अनगडा के गेतलसुद निवासी तिरथनाथ महतो ने अनगड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया था। जिस में उल्लेख करते हुये बताया कि आठ जुलाई की रात घर के सामने लगे जॉन डियर ट्रैक्टर संख्या- जेएच 01 डीएम 2098 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गये।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना एवं तकनिकी शाखा क सहयोग से 29अगस्त को बोकारो जिला के महुआॅटांड थाना से आदित्य करमाली उर्फ बिलाई और होनी कुमार मुंडा को गितार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर इनके द्वारा अपना अपराध सवीकार किया गया और बताया कि इन दोनों ने मिलकर ट्रेक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के निशानदेही पर कबाडी दुकानदार हरेन्द्र साव मेसरा के चुट्टू निवासी, विनोद मुंडा और विजय सिंह खेरवार उर्फ बितन दोनों पिठोरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। तथा इनके बताये स्थान से चोरी गये ट्रेक्टर तथा ट्रोली को बरामद किया गया। आदित्य करमाली को अपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Spread the love