रांची पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी में दिवाकर गंझू ओर अक्षय गंझू शामिल है। इनके पास से पुलिस ने देशी पिस्टल, जिंदा गोली सहित कई समान बरामद किया है।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन टीएसपीएसी के उग्रवादी चैनगढ़ा गम्हरिया के जंगल में भ्रमणशील है। इस सूचना के आधार पर खलारी डीएसपी ने नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चैनगढ़ा गम्हरिया के जंगल के पास पहुंचे तथा गम्हरिया जंगल का घेराबंदी कर प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के कमाण्डर दिवाकर गंझू ओर अक्षय गंझू को अवैध हथियार, मोबाईल, मोटरसाईकिल टीएसपीसी का पर्चा आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन-चार उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
एसएसपी ने बताया कि दिवाकर गंझू 15 बर्ष पहले टीएसपीसी संगठन में शामिल हुआ था। जगु गंझू का वर्ष 2018 में पुलिस काउन्टर में मारे जाने एवं एरिया कमाण्डर दिनेश राम के बुडमू,उरीमारी भुरकुंडा, पतरातू बठकागांव, केरेडारी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य क्रसर मालिक से, ईंट भट्ठा मालिक से एव जमीन कारोबारी से रंगदारी लेते थे तथा रंगदारी नहीं देने वालों के विरुद्ध फौजी कार्रवाई करते हुए आनजनी, तोड़ फोड़ एवं फायरिंग की कार्रवाई कर दहशत फैलते थे।