रांची रेलवे स्टेशन से चार्जिग के दौरान चोरी हुई मोबाइल बरामद, एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल ने रांची स्टेशन पर चार्जिग के दौरान चोरी हुये मोबाइल फोन को बरामद किया।
कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि रेल मदद पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें यात्री सूरज कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या-01 रांची स्टेशन पर चार्जिंग के दौरान उनका मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।
आरपीएफ टीम द्वारा तत्परता से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी करते देखा गया। आरोपी से संपर्क करने पर उसने मोबाइल लौटाने के बदले चार हजार रूपये की मांग की और स्टेशन परिसर में बुलाया। तत्काल कार्रवाई करते हुए आरपीएफ पोस्ट रांची एवं सीआईबी टीम रांची की संयुक्त टीम ने आरोपी को पीआरएस काउंटर के पास से पकड़ लिया, तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए, आरोपी की पहचान राजेश दुबे निवासी गुमला (झारखंड) के रूप में हुई। बरामद मोबाइल फोन जब्त कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत आरोपी को जीआरपी रांची को सुपुर्द किया गया।

Spread the love