रांची : शादी को यादगार बनायेगा वेडिंग पैराडाइज बैंक्वेट हॉल

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : अगर आप अपने खास पलों को मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह की तलाश में हैं तो आपकी यह वेडिंग पैराडाइज बैंक्वेट हॉल से पूरी हो सकती है। भव्य शादियों से लेकर अंतरंग समारोहों तक, वेडिंग पैराडाइज बैंक्वेट आपके कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए भव्यता, विलासिता और बेहतरीन सेवाएं प्रदान करता है। बता दें कि राजधानी रांची के कांके, रिंग रोड, होचर ओवरब्रिज के पास वेडिंग पैराडाइज बैंक्वेट हॉल में आप अपने शादी जैसे कार्यक्रम आपके बजट में उपलब्ध है।