रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) कार्य उपसमिति की बैठक

360° Ek Sandesh Live

by sunil

कई प्रस्तावों को समिति ने किया अनुमोदित

Ranchi : उपायुक्त रांची-सह-अध्यक्ष कार्य उपसमिति रिनपास मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) कार्य उपसमिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य सचिव, सदस्य एवं आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।बैठक में मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड एवं प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड द्वारा रिनपास के सभी भवनों के जीर्णोद्धार एवं मरम्मति के निदेश के अनुपालन में जीर्णोद्धार/मरम्मति कार्य के प्रस्ताव पर समिति द्वारा विचार-विमर्श किया गया। जिसके उपरांत समिति द्वारा कई प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। समिति द्वारा सभी योजनाओं से संबंधित प्रस्तावों पर विचारोपरान्त निम्न निर्णय लिए गये ।भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमण्डल संख्या-1 के योजनाओं के प्रस्तावों के लिए एजेंसी द्वारा अनुमानित राशि की उपलब्ध करायी गयी सूची एवं समर्पित अनुमानित प्राक्कलन पर विचारोपरान्त समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के कार्य योजना के प्रस्तावों को भी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। कार्य योजना में रिनपास के महिला ओटी सेक्शन में टॉयलेट बनाना एवं कूलर के साथ आरओ प्यूरिफायर लगाया जाना है। समिति द्वारा विद्युत कार्य प्रमण्डल के कार्य योजना को भी अनुमोदित किया गया। जिसमें रिनपास के पुरूष एवं महिला ओटी में इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन एवं इंस्टॉलेशन ऑफ लाइटेनिंग कंडक्टर्स इन रिनपास बिल्डिंग का कार्य शामिल है।

    इसके अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल के कार्य योजना, जिसमें रिनपास में 500 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर और 1.5 किलोमीटर लंबी हाईटेंशन केबल एक्सेसरीज के साथ लगाने का कार्य शामिल है, विचारोपरांत समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। इस कार्य योजना हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन समर्पित करने का निदेश दिया गया।