रांची ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अतिक्रमण अभियान

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: सर्जना चौक से मिशन चौक तक ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक रूप से चलाया जा रहा है, जिससे आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

इस अभियान के दौरान नो-वेंडिंग जोन में अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटियां और अस्थायी दुकानें हटाई जा रही हैं। टीम ने पहले दुकानदारों को चेतावनी दी और फिर नियमों के अनुसार जब्ती की कार्रवाई की है ।

यह अभियान रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। नगर निगम ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

Spread the love