रांची विश्वविद्यालय के खेल दीक्षांत समारोह में 11 को गोल्ड

Sports

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची विश्वविद्यालय का पहला स्पोर्ट्स और सांस्कृातिक दीक्षांत समारोह गुरुवार को आर्यभट्ट सभागार में धूमधम से संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में 11 अभ्‍यर्थियों को गोल्ड, 82 को रजत तथा 63 कांस्य पदक समेत कुल 120 खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, वुशू जैसे खेल तथा गीत, संगीत, योग और कला जैसे विषयों में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल छात्रों और खिलाडि़यों को मंच पर कुलाधिपति संताेष गंगवार और कुलपति अजित कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया। इस दाैरान 156 छात्रों और खिलाडि़यों को पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वूडबॉल, रीले दौड्, फुटबॉल, तीरदांजी, हॉकी, एथलेटिक्‍स जैसे खेलों तथा वोकल सोलो, क्लेस मॉडलिंग, इंस्टालेयान में विजेता छात्रों और खिलाडि़यों को इस दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया।

इनको मिला गोल्डस मेडल : वूडबॉल् टीम इवेंट में आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार, रोशन लिंडा, शुभम कुमार शर्मा, प्रियांशू किस्पोडट्टा, नितिश सुरीन, रितिक उरांव, वूडबॉल इंडिविजुअल और मिक्सा इवेंट में वर्षा खलखो, उमेश मंडल, वेस्टर्न वोकल सोलो गायन में यामिमा कच्छप, क्लेम मॉडलिंग तथा में गौरव पाल, शूटिंग चैंपियनशिप में अजय नाग और निशांत सिंह को स्वर्ण पदक और यह दोनों खिलाड़ी को वर्ल्ड मास्टर गेम 2025, ताइवान के लिए भी चयनित किया गया है। माैके पर वीसी प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय में युवाओं के लिये शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही स्पो्र्ट्स तथा सांस्कृलतिक गतिविधियों को भी सिंचित करना रांची विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। हम इसके लिये कृतसंकल्पि हैं। इसलिये हमने पूर्वी जोन में पहली बार इस तरह के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है। हम अपने खिलाडि़यों तथा युवा कलाकारों को इस मंच पर सम्मानित कर रहे हैं । साथ ही अब इन्हें कोंचिंग ट्रेनिंग, कैंप और अन्य सभी सुविधायें भी निरंतर उपलब्ध करायेंगे।