अनुष्का कुमारी होंगे, ओवरआॅल बेस्ट मास्टर डिग्री के गोल्ड मेंडल से सम्मानित
sunil Verma
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह 7 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे । इस भव्य समारोह में यूजी-पीजी के 78 टॉपरो को गोल्ड मेंडल प्रदान किये जाएंगे । सोमवार को 75 टॉपरों की लिस्ट जारी की गयी, जिनमें 56 छात्राएं है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार ने बताया कि साक्ष्य के रूप में एडमिट कार्उ और अंक प्रस्तुत किया जाय ।इस वर्ष पीजी मैथ विषय की अनुष्का कुमारी को सबसे अधिक 92.13प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है । इसे ही गोल्ड मेंडल व ओवरआॅल बेस्ट मास्टर उिग्री के गोल्ड मेंडल से सम्मानित किया जाएगा। इसमें शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के बीच सोमवार से अंग वस्त्र और गेट पास का वितरण शुरू हुआ। पहले दिन 1404 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त किये । विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी व पीजी कॉमर्स में पांच मार्च तक 10 काउंटर बनाये गये हैं। पहले दिन गोल्ड मेडल के लिए 31 विद्यार्थी, कॉमर्स के 150, वोकेशनल के 173, एमएससी के 193, पीएचडी/डी लिट/एमबीए के 92 और एमए के 765 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास लिया।
