रांची वुमेन्स कॉलेज की इकाई दो और इकाई तीन की ओर से चलाए गए विशेष शिविर का समापन

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची वुमेन्स कॉलेज की इकाई दो और इकाई तीन की ओर से चलाए गए सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के स्टेट को ऑर्डिनेटर डॉ. ब्रजेश ने छात्राओं के शिविर के दौरान किए गए कार्यों की काफ़ी सराहना की। डॉ. बृजेश ने छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्य तथा कार्यशैली आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह सात दिवसीय शिविर सिर्फ़ सर्टीफिकेट पाने के लिए नहीं होता है। छात्राओं ने इस शिविर के अनुभव साझा किए तथा आगे लगातार इससे जुड़े रहने का संकल्प लिया।

छात्राओं को समाज को जागरूक करने के टिप्स बताए गए : कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विनीता सिंह ने छात्राओं को समाज को जागरूक करने के टिप्स बताए। उन्होंने बताया कि कैसे एक युवा वर्ग समाज में बदलाव ला सकता है। डॉ. रेणु कुमारी ने छात्राओं को एनएसएस से जुड़कर समाज के लिए कार्य करने की सराहना की। डॉ. स्वर्णिम कुमारी ने छात्राओं द्वारा पर्यावरण पर किये गये कार्यों की सराहना की। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए पर्यावरण संरक्षण को दर्शाया। एनएसएस यूनिट दो की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. भारती सिंह ने इस शिविर में कार्य करने वाले छात्राओं को आगे भी इसी तरह जागरूक रहने की सलाह दी। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया, जिसमें सुमन कुमारी, अमीषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, शिखा, प्रियंका, अन्ना, आयुषी, कीर्ति आदि शामिल थीं।कार्यक्रम का समापन डॉ. हर्षिता सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Spread the love