Sunil Verma
स्नेह मिलन कार्यक्रम में बोले
रांची: एक ओर जहां मर्दो ने अनेको निमार्ण कार्य पूर्वजो से करते आ रहे है वही महिलाओं ने कोई कसर नही छोडी है । आज वह दिन आ गया है जब राज मिस्त्री के जगह पर रानी मिस्त्री के रूप में महिलाएं अनेको घर, बिल्डिंग व निर्माण कार्य करने में अहम भूमिका निभा रही है । इसी उद्देश्य को लेकर महिला हाउसिंग ट्रस्ट , राँची और खूंटी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बिल्डर/कांट्रेक्टर, महिला मिस्त्री और एमएचटी के सदस्यों के साथ में एक दिवसीय स्नेह मिलन का आयोजन होटल रासो खुंटी रोड बिरसा चौक, राँची में गुरूवार को किया गया । वही निर्माण उद्योग में रानी मिस्त्री का योगदान और आगे का रास्ता के विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गयी । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार के उप श्रमायुक्त प्रदीप रॉबर्ट लाकड़ा ने उपस्थित महिलाओं को मनोबल बढ़ाया और कहा कि महिला निर्माण श्रमिकों के कौशल विकास की आवश्यकता दिनो -दिनों बढ़ते जा रही है । एमएचटी संस्थान के प्रशिक्षण से महिलाओं को अधिक मजदूरी अर्जित करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं और अधिकारों की जानकारी होगी । इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अधिकारो की जानकारी मिल पाएगी । उसके उपरांत वे श्रमिक कार्ड बनवाकर लाभ उठा सकते हैं । बिल्डरों व कांट्रेक्टरों ने कहा की एमएचटी के द्वारा रानीमिस्त्री का प्रशिक्षण काफी सराहनीय है एवं महिला मिस्त्री हमलोग के कार्य स्थल में सुचारू रूप से रानीमिस्त्री का कार्य कर रही है । एक पुरुष मिस्त्री की अपेक्षा इनका भी कार्य सराहनीय है, और एमएचटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त की महिला मिस्त्री को रू 450-500 प्रतिदिन प्राप्त हो रही है। बिल्डरों ने कहा की एमएचटी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त की हुई रानी मिस्त्रियों को हमलोग अपने कार्य स्थल पर कार्य देंगे और दूसरे कांट्रेक्टरों के साथ भी हमलोग चर्चा करेंगे की आपलोग भी महिला मिस्त्री से अपना कार्य करा सकते हैं जो कार्य-कुशलता के साथ समय पर कार्य को पूर्ण करती हैं । मौके पर सूर्यकांत शर्मा, रोहित कुमार गुप्ता, अंचल रांगा स्वामी, सुजाता कुमारी , रिशु , निक्की व पूजा सहित अनेको महिलाओं के रूप में रानी मिस्त्री मौजूद थे।