Eksandesh Desk
गुमला: महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों की कड़ी में आज डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में वैदिक मैथ्स क्विज़ का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहु ने कहा कि इस क्विज़ का उद्देश्य नई पीढ़ी को वैदिक गणित के बारे में बताना और भारत के महान गणितज्ञों के योगदान से परिचित कराना है. वैदिक गणित, अंकगणितीय गणनाओं को आसान और तेज़ तरीके से करने की एक प्राचीन पद्धति है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बीच के माध्यम से बच्चों में गणितीय अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता विकसित होती है. पवित्र कुमार मोहंती ने कहा कि वैदिक गणित की जड़ें हज़ारों साल पुराने प्राचीन भारतीय शास्त्रों वेदों में हैं. वैदिक गणित की खोज जगद्गुरू स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ ने 1911 और 1918 के बीच की थी. क्विज़मास्टर अभिजीत झा ने बताया कि वैदिक गणित का मतलब है – ‘वेदों से प्राप्त गणित’.वैदिक गणित में 16 मूल सूत्र और 13 उपसूत्र हैं. क्विज़ में एकाधिकेन पूर्वेण, ऊर्ध्वतिर्यग्भ्याम्, निखिलं नवतश्चरमं दशतः आदि सूत्रों पर आधारित प्रश्न पूछे गए.
वैदिक गणित प्रश्नोत्तरी में कक्षा अष्टम ए के अथर्व त्रिपाठी एवं मानवी सिंह की टीम ने प्रथम, कक्षा अष्टम बी के युवराज अग्रवाल एवं अंश राज की टीम ने द्वितीय तथा कक्षा सप्तम ए की ख्याति मंत्री एवं सारिका कुमारी पोद्दार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दर्शक दीर्घा में मयंक कुमार गुप्ता ने भी एक सही उत्तर दिया।