राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए तनिष्क और अदिति का हुआ चयन

Sports

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : जिला शतरंज संघ के दो खिलाड़ियों तनिष्क कुमार और अदिति कुमारी का चयन राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 16 से 24 दिसंबर तक जमशेदपुर के वेव इंटरनेशनल में आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 300 खिलाड़ी ओपन सेक्शन और 250 खिलाड़ी गर्ल्स सेक्शन में भाग लेंगे।

संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने मंगलवार को बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। तनिष्क कुमार, जो कक्षा 11 के छात्र हैं, की अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1809 है। इस वर्ष उनका चयन राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में भी हुआ था, जिसमें उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया। वहीं, अदिति कुमारी साउथ ईस्टर्न रेलवे स्कूल, चक्रधरपुर की कक्षा 6 की विद्यार्थी हैं। इस वर्ष उन्होंने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी जगह बनाई थी। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने दोनों खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने संघ के मुख्य प्रशिक्षक मनीष कुमार के प्रयासों की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में पिछले दो वर्षों से सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब में नियमित साप्ताहिक प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।

Spread the love