राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज, तैयारी पूरी

360° CULTURE Ek Sandesh Live

साहिबगंज: साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक मंच के तत्वधान में लगातार चौथे वर्ष राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। दो दिवसीय इस कवि सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद दो अलग-अलग सत्र में देश के अलग-अलग राज्यों से आए कवियों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के देर शाम तक संचालन की संभावना है। इस कार्यक्रम के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार देर शाम से ही दूर-दराज से साहित्यकारों का आना शुरू भी हो चुका है। मंच की संरक्षक डा. रानी झा ने कहा कि लगातार चौथे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज के धरती पर बेहतरीन काव्य की गंगा प्रवाहित होने जा रही है। जिसको लेकर शहर के साहित्यकारों में भी अच्छी खासी उत्साह देखी जा रही है। आयोजन समिति सदस्य रीमा सिंह ने बताया कि इस तरह की आयोजन से जिले की पहचान राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित होती है। साहित्य कैसा क्षेत्र है जहां अगर आप निरंतर डुबकी लगे तो कई सारी बीमारियों से आप दूर रहेंगे। रीमा सिंह ने कहा कि साहित्यिक क्षेत्र में साहित्य की दुनिया मंच एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है। यह मंच राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय साहित्यकारों के साथ-साथ स्थानीय बाल साहित्यकारों को ही प्रोत्साहित करने का सफल प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को दोपहर 11:00 से कवि सम्मेलन का आयोजन एवं शाम 4:00 बजे से कार्यक्रम समापन तक रामचंद्र शुक्ल सम्मान कर्मवीर सम्मान सहित अनेक प्रकार के सम्मान से साहित्यकार एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा तथा स्थानीय स्कूली छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

Spread the love