राष्ट्रीय सेवा योजना का 55वां वार्षिकत्सव का किया गया आयोजन

Education Ek Sandesh Live

जिसके पास युवाओं की संख्या अधिक है वह सबसे अधिक ताकतवर है: कुलपति अजय कुमार सिन्हा

Kamesh Thakur

रांची: मौराबादी रांची विश्वविद्यालय स्थित आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को राष्टÑीय सेवा योजना (एनएसएस)का 55वां वार्षिेक महोत्सव कार्यक्रम को आयोजन किया गया। इस मौक पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ.अजय कुमार सिन्हा, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम किया।
डॉ.ब्रजेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना पर प्रकाश डालते हुआ कहा कि एनएसएस की शुरूआत में स्वच्छता को लेकर किया गया था। जहां हर कॉलेज में युवाओं को छोड़ा गया। और आज यह भारत के हर कोने में काम कर रहा है। आज झारखंड़ मे एनएसएस लगभग 20 हजार युवाओं की संख्या है।
कुलपति डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने युवाओं को जोश अफजाई करते हुये कहा कि आज सबसे ताकतवर कोन है, जिसके पास बहुत पैसा है, आलिसान बगला, गाड़ी है। उन्होनें कहा नही, जिसके पास युवाओं का अधिक संख्या है वही अभी के समय में ताकतवर है। श्री सिन्हा ने डॉ. ब्रजेश कुमार की भुरीभुरी प्रशंसा करते हुये कहा कि इनके मेहनत और टीम लीडर में एनएसएस की भारत भर में कुछ सालो में ही लाखों की संख्या है।
डॉ. सिन्हा ने इस मौके पर एनएसएस के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं जो लगातार अच्छा काम कर रहे है। उन्हे शॉल,मोमेन्टों दे कर सम्मानित किया। साथ ही मारवाडी कॉलेज, गौस्रर कॉलेज, रांची कॉलेज, राम टहल चौधरी कॉलेज सहित कई कॉलेज के छात्रों को भी शॉल एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शिक्षको, शिक्षिकाओं एवं एनएसएस के सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।