टंडवा: आम्रपाली कोल परियोजना में शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत ट्रक एवं हाइवा ड्राईवर के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी सन्नी राज और चतरा परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार मौजूद रहे। मौजूद पदाधिकारी ने सभी ड्राइवरों को यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने के आग्रह किया।सभी ड्राइवरों को परिवहन सुरक्षा का सपथ ग्रहण दिलाया गया। साथ ही एक नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।जिसमें 53 ड्राइवरों का नेत्र जांच किया गया।मौके महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सुर्यांशु मुख़र्जी, डाक्टर संतूर आदि उपस्थित थे।
