Kamesh Thakur
राँची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची में आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के कार्यालय स्थित कमरा नम्बर 307 में गुरूवार को उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) संजय लाटकर ने की।
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की सभी बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई। इस संबंध में आवश्यक दिशा- निदेश दिये गये। जिसमें सभी वरीय पुलिस के पदाधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया है कि सुरक्षा मेंं कोई कमी नही हो।
इस अवसर पर एडीजी संजय लाटकर ने कहा कि राष्ट्रपति का दौरा हमारे लिए गर्व की बात है, और इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा व्यवस्था के प्रत्येक पहलू पर विशेष ध्यान दें और समन्वय के साथ कार्य करें।
इस बैठक में आईजी अखिलेश कुमार झा, डीआईजी अनूप बिरथरे,डीआईजी बोकारो रेंज सुरेंद्र कुमार झा, उपायुक्त राँची राहुल कुमार, चन्दन कुमार सिन्हा सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।