रास्ता को लेकर ग्रामिणों ने बीडीओं व सीओ को दिया आवेदन

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):प्रखंड के चन्द्रीगोविंदपुर पंचायत के कोईरी टोला के ग्रामिणों ने रास्ता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को आवेदन देकर रास्ता की मांग किया है। आवेदन में कहा कि कोईरी टोला जाने के लिए चन्द्रीगोविंदपुर कालीकरण रोड़ से एक कच्ची सड़क गयी है। लेकिन गांव के जमींनदार कौशल पाठक के द्वारा ग्रामिणों को आने-जाने के लिए रोका जाता है। तथा आने-जाने पर गाली-गलौज करते रहते है। उनका कहना है कि ये रोड़ पंचायत एजेन्सी द्वारा बनाया जा रहा है। जबकि ऐसा नही है। उक्त कच्ची सड़क को हमलोग ग्रामीण निजी खर्च कर उसकी मरम्मति कर आवागमन के लायक बनाये हैं। कौशल पाठक के सड़क मरम्मति में लगाये समाग्री को हटाने की धमकी दिया जा रहा है ।आगे बताया कि इसी कच्ची सड़क को कौशल पाठक के पिता दुर्गादत पाठक एवं ग्रामिणो के मिलीभतग से पहले भी दुरूस्त कर आवागमन लायक बनाया गया था। अब कौशल पाठक के द्वारा विरोध किया जाता है। इस संबंध में चन्द्रीगोविंदपुर के मुखिया कंचन कुमारी ने बतायी कि ग्रामसभा व कार्यकरणी के सहमति के बाद चन्द्री मुख्य पथ से मुन्द्रिका महतो के घर तक 150 फीट के फेवर ब्लॉक रोड़ का एकरारनामा तैयार किया गया है। विवादित स्थल पर पंचायत के द्वारा कोई कार्य नही किया गया है। बेवजह पंचायत एजेन्सी को बदनाम किया जा रहा है। आवेदन देने वाले मुन्द्रिका महतो,रामबालक महतो,नरेश महतो समेत अन्य ग्रामीण का नाम शामिल है।