Kamesh Thakur
रांची: रातु थाने की पुलिस चोरी की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुखदेव नगर के कुम्हारटोली चुन्न भटठा निवासी पवन कुमार,सुखदेव नगर के यमुना नगर नं0-05, मुरला पहाड़ निवासी कौशल सिंह और राजा साव, सुखदेव नगर के किशोरगंज,इरगु टोली निवासी सुनील कुमार राय उर्फ अन्नु यादव, मधुकम लायंस निवासी संतोष कुमार सोनी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक स्कूटी,एक टीवी, मोबाइल फोन, गलाया हुआ सोना सहित अन्य सामान बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेसवार्ता मे बताया कि रातुु थाना क्षेत्र के चालाटोली कटहल मोड़ सिमलिया निवासी आशुतोष उरांव के घर में अज्ञात चोरी के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। इस चोरी की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी टीम का गठन किया गया था।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक जो पहले कई चोरी की घटना का अंजाम दे चुके है, वे लोग कमडे आश्रम के आसपास इकट्ठा होने वाले है तथा पुन: किसी भी बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी करने की तैयारी कर रहे है। निदेर्शानुसार गठित टीम के द्वारा काफी तत्परता से चोरी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गये सामानों को बरामद किया गया है
चोरी करने वाले गिरफ्तार अपराधी इस घटना के अलावे रातू थाना क्षेत्र एवं अन्य कई जगहों पर की गई चोरी की घटना में शामिल रहे है। घटना में शामिल गिरफ्तार सभी अपराधी दो पहिया वाहन से घुम-घुमकर बंद घरों को निशाना बनाते हुए सलाई रिच से ताला तोड़ते थे एवं पेचकश से अलमीरा को तोड़कर चोरी करते थे।