Kamesh Thakur
रांची: रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रातु तालाब के समीप से पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया है। स्थानीयों लोगों ने तालाब के पास युवक का शव को देखकर रातु थाने की पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
रातु थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक के सिर और मुंह में चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने पर किसी ने उसकी पहचान नहीं की।