Kamesh Thakur
रांची: रेल सुरक्षा बल कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा लगातार प्रभावी गश्त एवं निगरानी आॅपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत की जा रही है। इसी क्रम में 03अक्टूर को लगभग 12बजे हटिया रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर जांच के दौरान आरपीएफ पोस्ट हटिया के स्टाफ की नजर एक नाबालिग लड़की पर पड़ी, जो अकेली और असमंजस की स्थिति में इधर-उधर घूम रही थी तथा घबराई हुई प्रतीत हो रही थी।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पार्वती उरांव, उम्र लगभग 17 वर्ष, पिता मोतीलाल उरांव, निवासी ग्राम बसुआ, बड़हा टोली, जिला गुमला बताया। पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि वह अपने पिता द्वारा डांट-फटकार के बाद घर से भाग आई है। हालांकि उसने अपने परिवार का कोई संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं कराया। आरपीएफ द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उक्त नाबालिग बच्ची को चाइल्डलाइन सदस्य हटिया,रांची मंडल के सुपुर्द किया गया, ताकि आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके।
