Ketu Singh
रामगढ़: रंजन फौजी के नेतृत्व में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष बृज बिहारी सिंह यादव, महासचिव राम टहल महतो, वाई पी गुप्ता, गोपाल सिंह, एसके राय इत्यादि लोगों ने सांसद जयंत सिन्हा से मिलकर कहा कि रामगढ़ रेलवे स्टेशन के दूसरे तरफ विकास नगर डिफेंस कॉलोनी के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में बुजुर्गों को गरीब लोग जिनके पास वाहन नहीं है उन्हें उस पार जाने के लिए काफी लंबा दूरी तय करना पड़ता है, इस समस्या के समाधान हेतु रामगढ़ रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग इन लोगों के द्वारा रखा गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्राएं, गरीब सब्जी विक्रेता अपने माथे पर भारी-भारी सब्जी की टोकरिया लेकर आते हैं और उन्हें विकास नगर के तरफ जाने में काफी लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। इस हेतु रामगढ़ रेलवे स्टेशन के बिजुलिया साइड से विकास नगर साइड पर करने हेतु रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग इन्होंने रखा। सांसद जयंत सिन्हा ने उनकी मांगों को काफी गहराई से सुना एवं कहा कि आपकी मांग उचित है इसके समाधान हेतु उन्होंने तुरंत ही डीआरएम रांची से वार्ता किया एवं इसका समाधान निकालने का आग्रह किया। इस प्रयास से मोहल्ले के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है और उन्हें विश्वास है कि निकट भविष्य में इस समस्या का समाधान होगा।