Eksandeshlive Desk
लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित टोरी साइडिंग पर रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की। इस घटना में एक मजदूर गोपाल प्रसाद को गोली लगी है। घायल मजदूर चंदवा का रहने वाला है। उसका इलाज लातेहार सदर अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि अपराधियों ने दहशत फैला कर रंगदारी वसूलने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। रविवार की देर रात लगभग 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ अपराधी साइडिंग के पास पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को निशाना कर फायरिंग आरंभ कर दिया। अपराधियों ने लगभग चार राउंड फायरिंग किया। इसमें गोली लगने से एक मजदूर गोपाल प्रसाद घायल हो गए। फायरिंग करने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। इधर, प्राथमिक इलाज के बाद घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उसके पैर में गोली लगी है। इधर, इस संबंध में लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
रियल एस्टेट कारोबारी पर फायरिंग, रंगदारी मांगने का आरोप : पूर्वी सिंहभूम : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित पांडेय कांप्लेक्स में रविवार रात फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, रियल एस्टेट कारोबारी सोनू शर्मा अपने भाई दीपक कुमार और कुछ दोस्तों के साथ कार्यालय में बैठे थे, तभी देर रात साजन ग्रुप से जुड़े लगभग 30 से 40 युवक वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के नशे में थे। मौके पर पहुंचते ही आरोपियों ने सोनू शर्मा से कहासुनी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान गोली चलने की बात कही जा रही है, हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। फायरिंग की आवाज से कार्यालय परिसर में भगदड़ मच गई। घटना के बाद आरोपित तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला, लेकिन दीवार पर गोली लगने के निशान जरूर पाए गए हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है। वहीं, पीड़ित कारोबारी सोनू शर्मा ने साजन मिश्रा पर एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
