रेलवे लाइन पर युवक-युवती के शव मिले, पुलिस जांच में जुटी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित धलभूमगढ़ प्रखंड के नूतनगढ़ श्मशान घाट के पास स्थित रेलवे लाइन अंडरपास पुलिया के ऊपर से शुक्रवार सुबह युवक और युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। दोनों की मौत की वजहों को फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहंचे धलभूमगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार ने जांच के बाद बताया कि घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक आधार कार्ड बरामद हुआ। दस्तावेजों के आधार पर मृतक युवक की पहचान मंगल टुडू, पिता गणेश चंद्र टुडू, निवासी बाबईदा, थानारा-उतारा, धलभूमगढ़ के रूप में हुई है। वहीं, मृतका की पहचान जोबा रानी किस्कू, पिता लूंदरा किस्कू, निवासी सड़कगुटू, थाना-मुसाबनी के रूप में की गई।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत दुर्घटनावश हुई है या किसी अन्य कारण से। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।——

Spread the love