SUNIL KUMAR
साहिबगंज: साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ द्वारा प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन नंबर 53411 यूपी बरहरवा- साहिबगंज पैसेंजर के पहुंचने पर, कोच नंबर ईआर-082425 के बैटरी बॉक्स क्षेत्र में चार लावारिस पॉली बैग छिपी हुई पाई गईं।आरपीएफ द्वारा पूछे जाने पर किसी यात्री ने अपना सामान कहने की बात नहीं की। लावारिस पॉली बैंग में जांच करने के दौरान विदेशी शराब की 72 बोतलें पाई गईं, जिनका मूल्य लगभग 39,360 रुपए है। बरामद शराब को लावारिस संपत्ति के रूप में जब्त कर लिया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए झारखंड के उत्पाद शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।
