रेलवे स्टेशन रोड से युवती हुुई पे्रमी के साथ फरार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती का अपने प्र्रेमी के साथ फरार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से आ रही थी। गुरुवार की सुबह चार बजे रांची रेलवे स्टेशन में वह ट्रेन से उतरी और आॅटो पकड़ने के लिए मां-बेटी दोनों स्टेशन से बाहर निकली। उसी समय पहले से इंतजार कर रहा लडका युवती को लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना की पुलिस ने लड़की की मां के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि युवती पहले से पूर्व परिचित
राजा नायक जो गुमला के बसिया का रहने वाला है उसी के साथ युवती चली गई है।
चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि रेवले स्टेशन रोड़ से एक युवती की गायब होने की सूचना मिली है। पुलिस ने जांच में पाया कि दिव्या कुमारी (21)नामक की युवती जो गुमला जिला के बसिया की रहने वाली है। अपने पे्रमी राजा नायक के साथ गायब हो गई। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।